सूर्य उपासना के लिए लाभदायी होता हैं पौष का महीना, इन उपायों से मजबूत करें स्थिति

By: Ankur Tue, 21 Dec 2021 09:13:32

सूर्य उपासना के लिए लाभदायी होता हैं पौष का महीना, इन उपायों से मजबूत करें स्थिति

20 दिसंबर अर्थात कल से हिन्दू पंचांग का दसवां महीना पौष मास शुरू हो चुका हैं। ज्योतिष के अनुसार पौष मास की पूर्णिमा को चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है और इसी कारण इस महीने को पौष का महीना कहा जाता है। इस महीने में भगवान सूर्य की आराधना करना शुभकारी परिणाम प्रदान करता है। जीवन में सफलता के लिए कुंडली में सूर्य का मजबूत होना बहुत जरूरी है। ऐसे में इस पौष के महीने में कुछ उपायों को कर सूर्य की स्थिति को मजबूत किया जा सकता हैं। कुंडली में सूर्य दुर्बल या कमजोर स्थिति में है तो व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ता है और प्रतिष्ठा में भी कमी आती है। इस माह में आप सूर्यदेव की पूजा करके उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह करें सूर्य देव की उपासना और पौष माह के उपाय।

astrology tips,astrology tips in hindi,paush month measures,sun in kundli

कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के उपाय

- तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन , गुड़ और लाल रंग का पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इससे आपका सूर्य मजबूत होगा और आपको अपनी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

- रविवार को सूर्य देव की आराधना की जाती है, ऐसे में पौष माह का रविवार सूर्यदेव की आराधना के लिए उत्तम है। ऐसे में जातक चाहे तो रविवार का व्रत भी रख सकता है। यह व्रत जातक को सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। इसके साथ ही सूर्यदेव की उपासना से जातक के तेज में वृद्धि होगी।

- पौष माह में लाल मसूर, लाल वस्त्र, गुड़, तांबा आदि किसी जरूरतमंद को दान करें, इससे भी सूर्य मजबूत होता है।

- हर रोज सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप करें- ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योम, ॐ हृां हृीं सः सूर्याय नमः, शत्रु नाशाय ॐ हृीं हृीं सूर्याय नम:

- उपरोक्त मंत्रों के जाप के साथ यदि जातक पौष माह में आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करेगा तो मनुष्य के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे और उसे तरक्की प्राप्त होगी।

- सूर्य की स्थिति मजबूत बनाने के लिए जातक पूरे विधि विधान से पूजा करके तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें।

- यदि कोई जरूरी कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं तो घर से निकालने से पहले गुड़ खाकर निकलें।

astrology tips,astrology tips in hindi,paush month measures,sun in kundli

ऐसे करें सूर्य देव की उपासना

- इस माह में प्रतिदिन सबसे पहले नित्य प्रातः स्नान करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
- इसके बाद ताम्बे के पात्र से जल दें।
- जल में रोली और लाल फूल डालें।
- इसके बाद सूर्य के मंत्र "ॐ आदित्याय नमः" का जाप करें।

खान-पान में रखें ये सावधानी


- इस माह में चीनी की बजाय गुड़ का सेवन करें।
- खाने पीने में मेवे और स्निग्ध चीजों का इस्तेमाल करें।
- इस माह नमक का सेवन कम से कम करना चाहिए।
- इस महीने में बहुत ज्यादा तेल घी का प्रयोग भी उत्तम नहीं होगा।
- अजवाइन, लौंग और अदरक का सेवन लाभकारी होता है।
- इस महीने में ठन्डे पानी का प्रयोग, स्नान में गड़बड़ी और अत्यधिक खाना खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# अगर आपको भी सुबह दिख जाए ये 10 चीजें तो पूरा दिन गुजरेगा वाला है अच्छा, आइये जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com